Home » Blog » उत्तर प्रदेश में पर्वतीय विकास मंत्री रहे स्व. चंद्रमोहन सिंह नेगी की जयंती पर दी श्रद्धांजलि

उत्तर प्रदेश में पर्वतीय विकास मंत्री रहे स्व. चंद्रमोहन सिंह नेगी की जयंती पर दी श्रद्धांजलि

by vasudevnews
कोटद्वार । कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश में पर्वतीय विकास मंत्री रहे स्व. चंद्रमोहन सिंह नेगी की जयंती पर अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए । जिला कांग्रेस ने जिलाध्यक्ष विनोद डबराल की अगुवाई में उनके पैतृक गांव कांडी में उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। वहीं नगर कांग्रेस ने पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी व पूर्व महापौर हेमलता नेगी की अध्यक्षता में श्रद्धाजंली सभा का आयोजन किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि अविभाजित उत्तर प्रदेश में पर्वतीय क्षेत्रों में जो भी विकास कार्य हुए उनको अमलीजामा पहनाने में स्व. चंद्रमोहन नेगी के योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा । कहा कि स्व. चंद्रमोहन सिंह नेगी ने अपने पिता की विकासोन्मुख राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाते हुए पर्वतीय क्षेत्र में उत्तर प्रदेश के साथ ही विकास के नए आयाम स्थापित किए। जिला कांग्रेस के कार्यक्रम में रंजना रावत, बसंती देवी, रमेश चंद्र खंतवाल, बलबीर सिंह रावत, गोपाल सिंह गुसाईं, भारत सिंह नेगी, देवेन्द्र कुमार नैथन, कृपाल सिंह नेगी, मनवर सिंह रावत, महावीर सिंह, धीर सिंह नेगी, धीरेंद्र सिंह नेगी, सुरमान, महावीर सिंह नेगी, मनोज रावत, अमित राज सिंह, सुरेंद्र सिंह गुसाईं, जावेद, देवेश सिंह, जावेद अहमद, भगत सिंह, रजनीश रतूड़ी, उमेश नेगी, राजीव जखमोला, नरेंद्र सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।